Concord Enviro Systems-IPO: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के 19 दिसंबर को खुल रहे पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड का खुलासा हो गया है। इसमें 665-701 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगाएंगे और IPO 23 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके बाद अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को BSE, NSE पर होगी।
Concord Enviro Systems-IPO में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। अपर प्राइस बैंड पर ऑफर फॉर सेल का साइज 325 करोड़ रुपये होगा। कंपनी में एएफ होल्डिंग्स निवेशक है, जिसके पास 39.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी शेयर प्रमोटर्स के पास हैं।
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स वैश्विक स्तर पर वॉटर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और रीयूज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। वॉटर और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम और प्लांट, और टर्नकी सॉल्यूशन डेवलप करने के अलावा कंपनी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी प्रदान करती है। साथ ही कंज्यूमेबल और स्पेयर पार्ट्स भी बनाती है। अगस्त 2024 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 501.75 करोड़ रुपये थी। कंपनी उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में वॉटर सॉल्यूशन और सर्विसेज एक्सपोर्ट करती है।
IPO की आय का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी UAE में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट, वसई में ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट, प्लांट और मशीनरी की खरीद और कर्ज की अदायगी के लिए IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल जरूरतों, टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स, मार्केट एक्सपेंशन इनीशिएटिव्स, अन्य ग्रोथ इनीशिएटिव और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस आय का इस्तेमाल किया जाएगा।
Concord Enviro Systems की वित्तीय स्थिति
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 7 गुना बढ़कर 41.4 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 5.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 44.8 प्रतिशत बढ़कर 496.8 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 343.2 करोड़ रुपये था। अप्रैल-अगस्त 2024 की अवधि के लिए मुनाफा 206.2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 0.5 करोड़ रुपये रहा।