Get App

DAM Capital Advisors IPO: ₹840 करोड़ का इश्यू 82 गुना सब्सक्राइब होकर बंद, 27 दिसंबर को कैसी रह सकती है लिस्टिंग?

DAM Capital Advisors IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को हो सकती है। IPO में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल था। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 8 गुना बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:25 PM
DAM Capital Advisors IPO: ₹840 करोड़ का इश्यू 82 गुना सब्सक्राइब होकर बंद, 27 दिसंबर को कैसी रह सकती है लिस्टिंग?
IPO 19 दिसंबर को खुला था। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर था।

DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स के पब्लिक इश्यू का 23 दिसंबर को आखिरी दिन रहा। 840.25 करोड़ रुपये का IPO 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 166.33 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 98.47 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 26.8 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 40.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

IPO 19 दिसंबर को खुला था। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर था। IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 251.48 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) था। धर्मेश अनिल मेहता, उनकी पत्नी और उनकी फर्म बूमबकेट एडवायजर्स के पास प्रमोटर के तौर पर DAM Capital Advisors में 45.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 54.12 प्रतिशत शेयर मल्टीपल्स ऑल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL Bank, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज के पास हैं।

27 दिसंबर को लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से क्या संकेत

IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को हो सकती है। ग्रे मार्केट में DAM Capital Advisors का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 283 रुपये से 170 रुपये या 60.07% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 453 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO के लिए लिंक इनटाइम इंडिया, रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें