DAM Capital Advisors IPO: दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली DAM कैपिटल एडवायजर्स के पब्लिक इश्यू का 23 दिसंबर को आखिरी दिन रहा। 840.25 करोड़ रुपये का IPO 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 166.33 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 98.47 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 26.8 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 40.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
