Get App

DAM Capital IPO: इनवेस्टमेंट बैंकर लाएगी आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

DAM Capital IPO: इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई आय नहीं मिलेगी। DAM कैपिटल ने वित्त वर्ष 22-24 के दौरान 38.77 फीसदी की CAGR से कुल इनकम ग्रोथ दर्ज की है, जो ₹182 करोड़ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:55 PM
DAM Capital IPO: इनवेस्टमेंट बैंकर लाएगी आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
इनवेस्टमेंट बैंकर DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है।

DAM Capital IPO: इनवेस्टमेंट बैंकर DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में केवल 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई आय नहीं मिलेगी। OFS में शेयर बेचने वालों में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता शामिल हैं।

DAM Capital IPO से जुड़ी डिटेल

OFS के हिस्से के रूप में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट द्वारा 88 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा नरोत्तम सत्यनारायण शेखसारिया द्वारा 70.68 लाख शेयर, आरबीएल बैंक द्वारा 68.31 लाख शेयर और ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 51.23 लाख शेयर बेचे जाएंगे। प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता ओएफएस में 42.41 लाख शेयर बेचेंगे।

यह भारत का पहला आईपीओ है जो किसी प्योर-प्ले बुटीक इनवेस्टमेंट बैंक द्वारा मेनबोर्ड पर लाया जा रहा है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें