DAM Capital IPO: इनवेस्टमेंट बैंकर DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ में केवल 3.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा। इस आईपीओ के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई आय नहीं मिलेगी। OFS में शेयर बेचने वालों में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता शामिल हैं।
