डैम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 19 दिसंबर को खुल गया है। यह इश्यू 840 करोड़ रुपये का है। यह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इसका मतलब है कि धर्मेश मेहता सहित दूसरे प्रमोटर्स इस इश्यू के जरिए डैम कैपिटल के अपने शेयर बेचेंगे। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब इंडिनय स्टॉक मार्केट्स में सेंटिमेंट कमजोर है। 19 दिसंबर को मार्केट्स के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
