Get App

Denta Water IPO: आज 22 जनवरी को खुलेगा ₹220 करोड़ का इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹66 करोड़

Denta Water and Infra Solutions IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों या सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 8:00 AM
Denta Water IPO: आज 22 जनवरी को खुलेगा ₹220 करोड़ का इश्यू, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹66 करोड़
Denta Water के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 जनवरी को खुलने वाला है। एक दिन पहले कंपनी ने 10 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 66.15 करोड़ रुपये हासिल किए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22.5 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है। दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया का एबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड-2 एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा। इसने 10 करोड़ रुपये के 3.4 लाख शेयर खरीदे।

इसके बाद परसिस्टेंट ग्रोथ फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज रहे। दोनों ने इंडीविजुअली 9.5 करोड़ रुपये के 3.23-3.23 लाख शेयर खरीदे। एंकर बुक में हिस्सा लेने वाले अन्य इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में सेंट कैपिटल फंड, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, स्टेपट्रेड रिवॉल्यूशन फंड, मिंट फोकस्ड ग्रोथ फंड, एस्टॉर्न कैपिटल और अर्थ AIF शामिल रहे।

IPO में कब तक लगा सकेंगे पैसे

IPO में 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें