Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 22 जनवरी को खुलने वाला है। एक दिन पहले कंपनी ने 10 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 66.15 करोड़ रुपये हासिल किए। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 22.5 लाख शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है। दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया का एबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड-2 एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा। इसने 10 करोड़ रुपये के 3.4 लाख शेयर खरीदे।
