Desco Infratech IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक का पब्लिक इश्यू आज 26 मार्च को 83.75 गुना के शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो गया। यह 24 मार्च को खुला था। कंपनी ने इस IPO से 30.75 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। IPO में केवल 20.50 लाख नए शेयर जारी किए गए। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 28.76 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 233.26 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 50.62 गुना भरा।
