Dhanlaxmi Crop Science IPO: धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का आईपीओ 9 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 23.80 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स, जंगल कैंप्स इंडिया और पर्पल यूनाइटेड सेल्स के बाद दिसंबर में यह SME सेगमेंट का पांचवां आईपीओ होगा। निवेशकों के पास इसमें 11 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा।