7 जुलाई को खुलेगा Drone Destination IPO, ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं शेयर, चेक करें इश्यू की A2Z डिटेल्स

Drone Destination IPO: ड्रोन कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ कल शुक्रवार 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें अगले हफ्ते गुरुवार तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा। Drone Destination के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं। चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और फिर निवेश से जुड़ा फैसला लें

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
करीब चार साल पहले 2019 में बनी Drone Destination ड्रोन की सर्विस और ट्रेनिंग कंपनी है। इसे रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर डीजीसीए से मान्यता मिली हुई और यह देश के कई स्थानों पर ट्रेनिंग कराती है। (File Photo- Pexels)

Drone Destination IPO: ड्रोन कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ कल शुक्रवार 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें अगले हफ्ते गुरुवार तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा। Drone Destination के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 108 रुपये के भाव यानी इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 43 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी 66.15% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

Drone Destination IPO की डिटेल्स

ड्रोन डेस्टिनेशन का 44.20 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-13 जुलाई तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68 लाख शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी। आईपीओ के लिए 62-65 रुपये का प्राइस बैंड और 2 हजार शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।


Eicher Motors के शेयर दो महीने के निचले स्तर पर, बजाज की नई बाइक ने दिया तगड़ा झटका

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार Maashitla Securities है। इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर होगी और इसके लिए 21 जुलाई का दिन फिक्स किया गया है। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए ड्रोन खरीदने, गाड़ी खरीदने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों में करेगी।

Drone Destination के बारे में डिटेल्स

करीब चार साल पहले 2019 में बनी ड्रोन डेस्टिनेशन ड्रोन की सर्विस और ट्रेनिंग कंपनी है। इसे रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर डीजीसीए से मान्यता मिली हुई और यह देश के कई स्थानों पर ट्रेनिंग कराती है। पिछले साल अक्टूबर 2022 में यह नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) की पहली ड्रोन ट्रेनिंग पार्टनर बनी थी। ड्रोन डेस्टिनेशन की IGRUA, IFFCO, IIT Patna, NSDC, Neo-Geo और Matrix-Geo के साथ साझेदारियां हैं। इसके निजी और सरकारी क्षेत्रों से 80 से अधिक ग्राहक हैं।

IIT outside India: देश के बाहर पहला आईआईटी खुलेगा इस देश में, भारतीयों को अप्लाई करने का मिलेगा मौका

इसके ड्रोन की बिक्री स्टार गुरु, स्टार एज, स्काई स्टार, एग्रीस्टार, एग्री मैपर, स्टार आई और लेजर स्टार के ब्रांड नाम से होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.56 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसके अगले ही वित्त वर्ष 2022 में इसे 20.73 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 2.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 06, 2023 1:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।