Earthood Services IPO: गुरुग्राम की कंपनी अर्थहुड सर्विसेज ने अपने IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से जमा किए हैं। इससे पहले जमा किए गए पेपर्स को कंपनी ने वापस ले लिया था। 13 जून को जमा किए गए नए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, IPO में अब केवल प्रमोटर्स- कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम की ओर से 62.9 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।
