Get App

Ecom Express लाएगी 2600 करोड़ रुपये IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Ecom Express IPO: इस आईपीओ में 1284.5 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1315.5 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए होगी। Ecom Express प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 256.9 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने पर विचार कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 10:27 PM
Ecom Express लाएगी 2600 करोड़ रुपये IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
Ecom Express IPO: लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Ecom Express IPO: लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 15 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का है। गुरुग्राम स्थित B2C ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर ईकॉम एक्सप्रेस में Warburg Pincus, पार्टनर्स ग्रुप और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट का निवेश है।

Ecom Express IPO से जुड़ी डिटेल

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ में 1284.5 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1315.5 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए होगी। Ecom Express प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 256.9 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

इंडिविजुअल प्रमोटर्स कोटला सत्यनारायण, मंजू धवन, कोटला श्रीदेवी, कोटला रत्नांजलि और कॉर्पोरेट प्रमोटर्स Eaglebay इन्वेस्टमेंट और पीजी एस्मेराल्डा पीटीई OFS के माध्यम से 1,160.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेंगे। निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी ने OFS में 136.97 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचने की योजना बनाई है। इसके अलावा, जयंती कृष्णन, राबेया सक्सेना और साहेबा सक्सेना अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें