Ecom Express IPO: लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 15 अगस्त को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का है। गुरुग्राम स्थित B2C ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर ईकॉम एक्सप्रेस में Warburg Pincus, पार्टनर्स ग्रुप और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट का निवेश है।