Ecos India Mobility and Hospitality IPO: इकोज इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के IPO की मांग 30 अगस्त को भी जबरदस्त रही। स्टॉक एक्सचेंजों के मुताबिक, IPO के आखिरी दिन कंपनी के इश्यू को 64.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इनवेस्टर्स ने 1.26 करोड़ के शेयरों के ऑफर के मुकाबले 80.86 करोड़ शेयरों पर दांव लगाया। दिल्ली की इस कार रेंटल सर्विसेज फर्म का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के जरिये 601.2 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स के 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।
