Credit Cards

Electronics Mart IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इस IPO में पैसा लगाना चाहिए

इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को Electronics Mart के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:47 AM
Story continues below Advertisement
ELECTRONICS MART का इश्यू प्राइस 56-59 रुपए है

Electronics Mart IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का इश्यू आज यानी 4 अक्टूबर को खुल रहा है। कंपनी की इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। Electronics Mart 500 करोड़ रुपए का इश्यू जारी कर रही है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा। और इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है।

इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को Electronics Mart के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। Electronics Mart का इश्यू प्राइस 56-59 रुपए है। जबकि ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस से 32-33 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से यह इश्यू प्राइस से 55% प्रीमियम के साथ 92 (59+33) रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

क्या करें निवेशक?


ब्रोकरेज फर्म इस इश्यू को लेकर बुलिश हैं। कंपनी के वाजिब वैल्यूएशन, ग्रोथ की संभावनाओं और मार्केट में इसकी पकड़ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश की सलाह दी है।

क्या करती है Electronics Mart

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत 1980 में पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने की थी। इसके 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था।

IKIO Lighting IPO: कंपनी ने इश्यू लाने के लिए सेबी को आवेदन सौंपा, जानिए कब तक आएगा IPO

वही दूसरी तरफ वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त 2022 तक कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज 919.58 करोड़ रुपये की थी जबकि नेट कर्ज जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।