Get App

Emcure Pharma IPO: 10 जुलाई को लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानिए कितना होगा प्रॉफिट

ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार Emcure Pharma 10 जुलाई को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत कर सकता है। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 340 रुपये का प्रीमियम है। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 33.73 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 7:04 PM
Emcure Pharma IPO: 10 जुलाई को लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानिए कितना होगा प्रॉफिट
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई को होने वाली है।

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जुलाई को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है और यह 67.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन निवेशकों को आईपीओ के तहत शेयर मिले हैं, उन्हें लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा हो सकता है। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। यह आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसका इश्यू साइज 1,952.03 करोड़ रुपये है।

Emcure Pharma IPO: लिस्टिंग के बाद खरीदें, होल्ड करें या बेच दें?

मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे कहते हैं, "हमारा मानना ​​है कि निवेशकों की डिमांड उचित वैल्यूएशन और स्त्री रोग और HIV एंटीवायरल इलाज क्षेत्रों में भारत की लीडिंग दवा कंपनी में निवेश करने के अवसर को देखते हुए आई है।" मजबूत सब्सक्रिप्शन डिमांड और पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट को देखते हुए सलाह दी जाती है कि आवंटित निवेशक लिस्टिंग के दिन प्रॉफिट बुक करें।

ब्रोकरेज ने एमक्योर फार्मा के आईपीओ को अनुकूल माना है, क्योंकि लिस्टेड पियर्स की तुलना में इसकी कीमत उचित है। सोलह ब्रोकरेज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है। स्टॉक्सबॉक्स के प्रथमेश मसदेकर ने कहा कि कंपनी अपनी बाजार स्थिति का लाभ उठाने और तेजी से विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में है। एमक्योर की योजना घरेलू बाजार में एंट्री करने की है, खासकर ग्रामीण इलाकों में।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें