Emerald Tyre Manufacturers IPO: एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड का आईपीओ 5 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 49.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए प्रति शेयर 90-95 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 9 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 4 दिसंबर 2024 को एक दिन के लिए खुलेगा। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 तय की गई है।
