Get App

EPACK Durable IPO : 19 जनवरी को खुलेगा 640 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल

EPACK Durable IPO : आईपीओ शेड्यूल के अनुसार सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 7:08 PM
EPACK Durable IPO : 19 जनवरी को खुलेगा 640 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल
EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

EPACK Durable IPO : ईपैक ड्यूरेबल का आईपीओ 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी इश्यू के जरिए 640.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 1.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, करीब एक करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 23 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

IPO से जुड़ी डिटेल

EPACK Durable के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये मूल्य के 1.73 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 240.05 करोड़ रुपये मूल्य के 1.04 करोड़ शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।

निवेशक कम से कम 65 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इसमें रिटेल निवेशकों को लोवर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,170 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, अपर प्राइस बैंड पर बोली राशि बढ़कर 14,950 रुपये हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें