Get App

IPO Update: Exim Routes का IPO 14 गुना सब्सक्राइब, Ashwini Container और Stanbik Agro को भी तगड़ा रिस्पॉन्स

IPO Update: Exim Routes का IPO 14 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर निवेशकों की पहली पसंद बना। वहीं Ashwini Container Movers और Stanbik Agro के IPO को भी मजबूत रिस्पॉन्स मिला। तीनों कंपनियों की लिस्टिंग 19 दिसंबर को होगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 11:15 PM
IPO Update: Exim Routes का IPO 14 गुना सब्सक्राइब, Ashwini Container और Stanbik Agro को भी तगड़ा रिस्पॉन्स
गुरुग्राम की Exim Routes भारतीय पेपर मिल्स को एंड-टू-एंड सर्विस देती है।

IPO Update: रिसाइक्लेबल पेपर प्रोडक्ट मटेरियल के एक्सचेंज से जुड़ी ग्लोबल प्लेटफॉर्म Exim Routes का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। इस इश्यू को 14 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों ने 35.58 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.06 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जो कुल 6,702 एप्लिकेशंस के जरिए आई। यह IPO 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला था और कुल मिलाकर 14.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Exim Routes का बिजनेस और IPO डिटेल

गुरुग्राम की Exim Routes भारतीय पेपर मिल्स को एंड-टू-एंड सर्विस देती है। इसमें वेस्ट पेपर की सोर्सिंग, प्रोक्योरमेंट, क्वालिटी एश्योरेंस और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। कंपनी ने इस IPO के जरिए 49.69 लाख शेयर जारी कर ₹43.73 करोड़ जुटाए हैं। इश्यू का प्राइस बैंड ₹83 से ₹88 प्रति शेयर रखा गया था।

IPO से जुटाई गई रकम ERIS प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और मेंटेनेंस, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, नए कर्मचारियों के लिए ऑफिस स्पेस और बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट पर्पस में इस्तेमाल की जाएगी। इस IPO का मैनेजमेंट Narnolia Financial Services ने किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें