IPO Update: रिसाइक्लेबल पेपर प्रोडक्ट मटेरियल के एक्सचेंज से जुड़ी ग्लोबल प्लेटफॉर्म Exim Routes का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। इस इश्यू को 14 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों ने 35.58 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.06 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जो कुल 6,702 एप्लिकेशंस के जरिए आई। यह IPO 12 से 16 दिसंबर के बीच खुला था और कुल मिलाकर 14.23 गुना सब्सक्राइब हुआ।
