FedFina IPO: निजी सेक्टर की दिग्गज बैंक Federal Bank की एनबीएफसी इकाई फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (FedFina) मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। फेडरल बैंक पहले से ही मार्केट में लिस्टेड है और यह दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhujhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। अब फेडफिना की बात करें तो इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के कागजात दाखिल कर दिए हैं। एनबीएफसी को पहले भी आईपीओ की मंजूरी मिल गई थी लेकिन मार्केट की बदहाल स्थिति के चलते कंपनी आगे नहीं बढ़ी। अब इसने फिर से आईपीओ के लिए आवेदन किया है, मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।
FedFina IPO के जरिए Federal Bank घटा सकती है हिस्सेदारी
सूत्रों ने जो जानकारी है, उसके मुताबिक इस इश्यू के तहत न सिर्फ नए शेयर जारी होंगे बल्कि मौजूदा शेयरधारक भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत शेयरों की बिक्री करेंगे। फेडफिना आईपीओ के तहत करीब 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा प्राइवेट इक्विटी निवेशक ट्रू नॉर्थ और इसकी पैरेंट फेडरल बैंक भी आईपीओ के ओएफएस विंडो के तहत अपनी हिस्से के शेयर बेच सकती है। सूत्र के मुताबिक यह आईपीओ अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले ही लाने की है। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, इक्विरस कैपिटल और बीएनपी पारिबास इनवेस्टमेंट बैंकर्स हैं।
FedFina के बारे में डिटेल्स
फेडफिना का आईपीओ लाने के लिए फेडरल बैंक के बोर्ड ने 18 जुलाई को मंजूरी दी। आईपीओ के बाद भी यह फेडरल बैंक की सब्सिडियरी रहेगी। फेडफिना में फेडरल बैंक की 74 फीसदी हिस्सेदारी है। इसकी वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी 573 से अधिक शाखाएं हैं और इसका एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 6187 करोड़ रुपये का है। इसे 2010 में एनबीएफसी का लाइसेंस मिला था। यह गोल्ड लोन, होम लोन, लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी और बिजनेस लोन जैसे प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।