Gala Precision Engineering IPO: आज 2 सितंबर से खुल रहा इश्यू, 10 पॉइंट्स में जानिए प्राइस बैंड, GMP समेत पूरी डिटेल
Gala Precision Engineering IPO Details: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 सितंबर को होगी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया
Gala Precision Engineering IPO में 135.34 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी होंगे।
Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering अपने पब्लिक इश्यू से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका IPO आज 2 सितंबर को खुल रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 529 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,50,586 शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी हर डिटेल...
क्या-क्या बनाती है कंपनी
गाला प्रिसीशन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्राइप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाती है। इनकी सप्लाई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। Gala Precision Engineering के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिकल, ऑफ हाइवे इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनरल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स और ऑटोमोटिव, रेलवे जैसे मोबिलिटी सेगमेंट में इस्तेमाल होते हैं। यह भारत के साथ-साथ विदेश के कस्टमर्स को भी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।
इश्यू में कब तक लगेगी बोली
IPO 4 सितंबर को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 5 सितंबर को फाइनल होगा।
कितना है IPO का प्राइस बैंड
IPO के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 28 शेयर है।
कितने नए शेयर हो रहे जारी
IPO में 135.34 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 32.59 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 सितंबर को होगी। IPO के लिए PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
Gala Precision Engineering IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी IPO में नए शेयर जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल तमिलनाडु में नया प्लांट लगाने, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने, उधारी को आंशिक या पूरी तरह से चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 31 मार्च 2024 तक कंपनी पर 55.03 करोड़ रुपये की उधारी थी।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत
ग्रे मार्केट में Gala Precision Engineering के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 529 रुपये से 240 रुपये या 45.37 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 769 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 204.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 167.08 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 24.21 करोड़ रुपये था।
a.) गाला का कारोबार और ऑपरेशंस से रेवेन्यू इसके ग्राहकों के प्रोडक्ट्स की मांग पर निर्भर करता है। ग्राहकों के प्रोडक्ट्स की मांग में कमी के कारण ऐसे ग्राहकों द्वारा की जाने वाली खरीद में कोई भी बड़ी कमी कंपनी के बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
b.) कंपनी पर पेटेंट उल्लंघन को लेकर मुकदमा चल रहा है। इस कार्यवाही में प्रतिकूल परिणाम गाला के बिजनेस, वित्तीय स्थिति और ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
c.) किसी भी सप्लायर के साथ इसके लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट या एक्सक्लूसिव अरेंजमेंट नहीं हैं। साथ ही ऐसे इनपुट मैटेरियल्स की लागत में बड़ी वृद्धि, या उपलब्धता में कमी, या गुणवत्ता में गिरावट, कारोबार और ऑपरेशंस के परिणामों को नुकसान पहुंचा सकती है।