Gala Precision Engineering IPO: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। आज 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 201.41 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 44.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 22.23 लाख शेयर हैं। कंपनी पब्लिक इश्यू से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 4 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 28 शेयर है।