Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी ने आईपीओ के लिए किया आवेदन, जानिए कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Ganesh Consumer Products IPO: पतंजलि फूड्स, अदाणी विल्मर और एग्रो टेक फूड्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कंपटीशन करने वाली यह कंपनी कर्ज चुकाने, दार्जिलिंग में भुने हुए चना आटा और चना आटा निर्माण यूनिट की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए नए इश्यू से होने वाली आय का उपयोग करेगी

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस कंपनी को पहले गणेश ग्रेन्स के नाम से जाना जाता था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के निवेशक मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। आईपीओ के तहत 130 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Ganesh Consumer Products IPO के बारे में

प्रमोटर मनीष मिमानी और उनकी पत्नी मधु मिमानी OFS में 30.91 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स (मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी) के स्वामित्व वाली इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड II और IIA, 93.5 लाख शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी (प्री-ऑफर पेड-अप कैपिटल का 25.71 प्रतिशत) बेचकर गणेश कंज्यूमर से बाहर निकल जाएगी। कंपनी में प्रमोटरों की 74.29 फीसदी हिस्सेदारी है। कोलकाता मुख्यालय वाली यह कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 26 करोड़ रुपये जुटा सकती है।


पतंजलि फूड्स, अदाणी विल्मर और एग्रो टेक फूड्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कंपटीशन करने वाली यह कंपनी कर्ज चुकाने, दार्जिलिंग में भुने हुए चना आटा और चना आटा निर्माण यूनिट की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए नए इश्यू से होने वाली आय का उपयोग करेगी।

Ganesh Consumer Products का बिजनेस

गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने FY24 में बेचे गए मूल्य के मामले में पूर्वी भारत में पैकेज्ड होल व्हीट फ्लोर (आटा) का तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड और गेहूं आधारित डेरिवेटिव्स (मैदा, सूजी, दलिया) का सबसे बड़ा ब्रांड होने का दावा किया है। कंपनी का पश्चिम बंगाल में गेहूं आधारित प्रोडक्ट्स के मामले में 41 फीसदी का बाजार हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 2024 में गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट देखी गई है, जो पिछले वित्त वर्ष में 27.1 करोड़ रुपये से घटकर 27 करोड़ रुपये रह गई है। हालांकि, इसी अवधि में रेवेन्यू 610.8 करोड़ रुपये से 24.3 फीसदी बढ़कर 759 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 को समाप्त तीन महीने की अवधि में 189.5 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर लाभ 13.4 करोड़ रुपये रहा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स पब्लिक इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।