Gem Aromatics IPO: एसेंशियल ऑयल्स, एरोमा केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics के IPO का 21 अगस्त को आखिरी दिन रहा। यह इश्यू 30.45 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 53.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 45.96 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.49 गुना भरा है। मुंबई बेस्ड Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल, अरोमा केमिकल और डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।
