Get App

Gem Aromatics IPO 30 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, कब होगी लिस्टिंग; क्या सिग्नल दे रहा GMP

Gem Aromatics IPO: कंपनी ने अपने IPO में ₹175 करोड़ के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपने 85 लाख शेयर बेच रहे हैं। निवेशक कम से कम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,950 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 7:12 PM
Gem Aromatics IPO 30 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, कब होगी लिस्टिंग; क्या सिग्नल दे रहा GMP
Gem Aromatics IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को वहीं 26 अगस्त को लिस्टिंग होनी है।

Gem Aromatics IPO: एसेंशियल ऑयल्स, एरोमा केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics के IPO का 21 अगस्त को आखिरी दिन रहा। यह इश्यू 30.45 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 53.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 45.96 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.49 गुना भरा है। मुंबई बेस्ड Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल, अरोमा केमिकल और डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।

आईपीओ की पूरी जानकारी

IPO का साइज: कंपनी ने अपने IPO में ₹175 करोड़ के नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा शेयरधारक अपने 85 लाख शेयर बेच रहे हैं।

प्राइस बैंड: कंपनी ने प्रति शेयर ₹309-325 का प्राइस बैंड तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें