Global Health और Bikaji Foods के शेयर 16 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। दोनों शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। एनालिस्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को दोनों कंपनियों के शेयर अपने पास बनाए रखना चाहिए। ग्लोबल हेल्थ की Medanta के नाम से देश के कई शहरों में हॉस्पिटल चेन है। बीकाजी फूड्स स्नैक्स सहित अपने दूसरे प्रोडक्स के साथ अपनी पहचान घर-घर में बना चुकी है।