Get App

Global Health और Bikaji Foods के शेयरों में लिस्टिंग के बाद दिखी तेजी, इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?

शेयरों की कीमतों के प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो ग्लोबल हेल्थ का प्रदर्शन बीकाजी फूड्स के मुकाबले बेहतर रहा। यह शेयर सुबह में 398 रुपये पर खुला। आईपीओ में शेयर का प्राइस 336 रुपये था। यह कारोबार के दौरान 27 फीसदी चढ़कर 425 रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 6:15 PM
Global Health और Bikaji Foods के शेयरों में लिस्टिंग के बाद दिखी तेजी, इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?
Global Health और Bikaji Foods के शेयर 16 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए।

Global Health और Bikaji Foods के शेयर 16 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। दोनों शेयरों की लिस्टिंग अच्छी रही। एनालिस्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स को दोनों कंपनियों के शेयर अपने पास बनाए रखना चाहिए। ग्लोबल हेल्थ की Medanta के नाम से देश के कई शहरों में हॉस्पिटल चेन है। बीकाजी फूड्स स्नैक्स सहित अपने दूसरे प्रोडक्स के साथ अपनी पहचान घर-घर में बना चुकी है।

ग्लोबल हेल्थ का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस अच्छा है। इस हॉस्पिटल चेन के पेशेंट की संख्या बढ़ रही है। बीकाजी फूड्स की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी है। राजस्थान, असम और बिहार जैसे राज्यों में इसकी लीडरशिप पॉजिशन है। कंपनी की मौजूदगी विदेश में भी है। स्ट्रॉन्ग मैनेजमेंट टीम इसकी ताकत है।

यह भी पढ़ें : इंडियन मार्केट महंगा होने के बावजूद विदेशी निवेशक क्यों यहां बड़ा निवेश कर रहे हैं?

शेयरों की कीमतों के प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो ग्लोबल हेल्थ का प्रदर्शन बीकाजी फूड्स के मुकाबले बेहतर रहा। यह शेयर सुबह में 398 रुपये पर खुला। आईपीओ में शेयर का प्राइस 336 रुपये था। यह कारोबार के दौरान 27 फीसदी चढ़कर 425 रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें