Gopal Snacks IPO : एफएमसीजी कंपनी गोपाल स्नैक्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 मार्च को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग हो सकती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि कमजोर सेकेंडरी मार्केट और मिड और स्मॉल कैप में हो रही लगातार बिकवाली का असर लिस्टिंग पर पड़ सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके लिए 381-401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
