Get App

Gopal Snacks IPO : लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत, एक्सपर्ट्स से जानिए मुनाफा होगा या नुकसान

Gopal Snacks IPO : इस आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 9.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है। निवेशकों ने कुल 10.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 1.19 करोड़ शेयर हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 5:21 PM
Gopal Snacks IPO : लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत, एक्सपर्ट्स से जानिए मुनाफा होगा या नुकसान
Gopal Snacks IPO : एफएमसीजी कंपनी गोपाल स्नैक्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 मार्च को होने वाली है।

Gopal Snacks IPO : एफएमसीजी कंपनी गोपाल स्नैक्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 मार्च को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों की सुस्त लिस्टिंग हो सकती है। एनालिस्ट्स ने कहा कि कमजोर सेकेंडरी मार्केट और मिड और स्मॉल कैप में हो रही लगातार बिकवाली का असर लिस्टिंग पर पड़ सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके लिए 381-401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Gopal Snacks IPO : एक्सपर्ट्स की राय

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने कहा, "सॉफ्ट लिस्टिंग उचित प्रतीत होती है क्योंकि यह आईपीओ 100 परसेंट ऑफर फॉर सेल (OFS) था। इसका मतलब है कि कंपनी को ग्रोथ के लिए कोई फंड नहीं मिलेगा।" पेस 360 के अमित गोयल ने कहा कि गोपाल्स के फंडामेंटल प्रोडक्ट्स और रीजन के एक छोटे ग्रुप पर निर्भरता के कारण कमजोर दिखाई देते हैं।

एनालिस्ट ने आगे कहा, "हालांकि इसकी गुजरात में मजबूत मौजूदगी है, लेकिन अन्य इलाकों में यह ज्यादा मजबूत नहीं है। कम मार्जिन के साथ एक खंडित मार्केट में काम करते हुए इसे मजबूत कंपटीशन का सामना करना पड़ता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें