GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों के पास इसमें 26 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 525 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 40 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 485.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। कंपनी ने इसके लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 157.54 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।