Get App

GPT Healthcare IPO : 525 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय

GPT Healthcare IPO : ये कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो ILS हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मिड-साइज मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है। कंपनी के पास हावड़ा, दम दम, साल्ट लेक और अगरतला में चार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं, जिनकी कुल बेड कैपिसिटी 561 है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 3:00 PM
GPT Healthcare IPO : 525 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेश करें या नहीं? एक्सपर्ट्स की राय
GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

GPT Healthcare IPO : जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ आज 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों के पास इसमें 26 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 525 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 40 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 485.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। कंपनी ने इसके लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। इश्यू खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 157.54 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं।

कैसा है GPT Healthcare का फाइनेंशियल

जीपीटी हेल्थकेयर का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। FY23 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 7.11 परसेंट बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स इनकंसिस्टेंट रहा है। इसका PAT FY23 में सालाना 6.37 परसेंट गिरकर 39 करोड़ रुपये हो गया है। जीपीटी हेल्थकेयर का 70 परसेंट रेवेन्यू वेस्ट बंगाल से आता है। कंपनी के दो अस्पताल ऐसी जगह पर हैं, जिस लैंड का ओनरशिप GPT के पास नहीं है और कंपनी ने उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए लीज पर लिया है।

क्या आपको करना चाहिए GPT Healthcare IPO में निवेश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें