Optivalue Tek Consulting IPO Listing: टेक कंसल्टिंग कंपनी ऑप्टिवैल्यू के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 64 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹84 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹103.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23.33% का लिस्टिंग गेन (Optivalue Tek Consulting Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹107.55 तक पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह ₹101.80 (Optivalue Tek Consulting Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 21.19% मुनाफे में हैं।