Get App

Shubman Gill Injury Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे शुभमन गिल? चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट

Shubman Gill: कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज से पहले शुभमन गिल के वापसी को लेकर बड़ी खबर आ रही है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:58 PM
Shubman Gill Injury Update: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करेंगे शुभमन गिल? चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट
साउथ अफ्रीका सीरीज में भारत की कप्तानी इस समय केएल राहुल संभाल रहे हैं

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। चोट के कारण नियमित कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज से पहले शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल सोमवार से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू करेंगे।

साउथ अफ्रीका सीरीज में भारत की कप्तानी इस समय केएल राहुल संभाल रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला गया, इस मुकाबले को भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा।

गिल ने ली गई फ्लाइट

टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “अभी तक कोई चिंता की बात नहीं है। शुभमन गिल ने कोलकाता से गुवाहाटी, फिर मुंबई, चंडीगढ़ और अब चंडीगढ़ से बेंगलुरु तक बिना किसी परेशानी के कई फ्लाइट्स ली हैं। फिलहाल पूरा ध्यान उन्हें धीरे-धीरे फिट करके दोबारा मैदान पर लाने पर है, लेकिन इसमें कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।” रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल ने मुंबई में फिजियोथेरेपी सेशन किए और कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन लगी चोट के बाद रिहैब शुरू करने से पहले उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। इसी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें