Stock Market tody : डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकॉर्ड गिरावट से बाजार के सेंटिमेंट बिगड़े हैं। ऊपरी स्तरों से करीब 140 अंक गिरकर निफ्टी 26200 के नीचे आ गया है। रिकॉर्ड तेजी के बाद निफ्टी बैंक भी 60000 के नीचे आया है। स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी, लेकिन मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। आज मेटल, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी है। ये तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। KFIN टेक करीब 4 फीसदी चढ़कर FNO के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही IT में भी रौनक है, लेकिन रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।
