Get App

Trading plan : बस 1-2 दिन की है मुनाफावसूली, नजरिया लंबा है तो गिरावट में खरीदारी करें, पोजीशनल शॉर्ट से बचें

Trading Strategy : बाजार में आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में आज मुनाफावसूली का दिन है। सुबह ही साफ कहा था कि आज मुनाफावसूली का दिन हो सकता है। बैंक निफ्टी ने भी 60,000 का लक्ष्य हासिल किया और फिर मुनाफावसूली शुरू हो गई। फिलहाल बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी पॉजिटिव ही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:34 PM
Trading plan : बस 1-2 दिन की है मुनाफावसूली, नजरिया लंबा है तो गिरावट में खरीदारी करें, पोजीशनल शॉर्ट से बचें
Trading plan : इस बाजार में पोजीशनल शॉर्ट बिल्कुल नहीं रहना है। शॉर्ट कॉल सिर्फ इंट्राडे में ही काम करेगी। लेकिन नजरिया लंबा है तो गिरावट में खरीदारी करें। निफ्टी में दोबारा एंट्री का जोन 26,100-26,150 है

Stock Market tody : डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकॉर्ड गिरावट से बाजार के सेंटिमेंट बिगड़े हैं। ऊपरी स्तरों से करीब 140 अंक गिरकर निफ्टी 26200 के नीचे आ गया है। रिकॉर्ड तेजी के बाद निफ्टी बैंक भी 60000 के नीचे आया है। स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी, लेकिन मिडकैप फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। आज मेटल, ऑटो और कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी है। ये तीनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। KFIN टेक करीब 4 फीसदी चढ़कर FNO के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही IT में भी रौनक है, लेकिन रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

रुपए में कमजोरी गहराई

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर चला गया है। एक डॉलर का भाव 89 रुपए 76 पैसे तक पहुंच गया। रुपया एक महीने में करीब 90 पैसे कमजोर हुआ है। FIIs की बिकवाली से रुपए पर दबाव बढ़ा है। रुपए में 2022 के बाद अब तक सबसे ज्यादा गिरावट आई है। 2025 में सभी एशियाई करेंसियों में मुकाबले रुपया सबसे ज्यादा गिरा है।

रुपये में गिरावट 5 कारण

सब समाचार

+ और भी पढ़ें