Get App

Apple का ये सबसे सस्ता iPhone जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं कई बेहतरीन फीचर्स

iPhone 17e: Apple फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपने अगले बजट-फ्रेंडली मॉडल iPhone 17e की तैयारी में जुट गई है। लॉन्च से महीनों पहले ही इस फोन को लेकर मार्केट में जबरदस्त चर्चा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:03 PM
Apple का ये सबसे सस्ता iPhone जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं कई बेहतरीन फीचर्स
Apple का ये सबसे सस्ता iPhone जल्द होगा लॉन्च, मिल सकते हैं कई बेहतरीन फीचर्स

iPhone 17e: Apple फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद अब कंपनी अपने अगले बजट-फ्रेंडली मॉडल iPhone 17e की तैयारी में जुट गई है। लॉन्च से महीनों पहले ही इस फोन को लेकर मार्केट में जबरदस्त चर्चा है। बताया जा रहा है कि यह मॉडल पिछले iPhone 16e की तुलना में कई बड़े हार्डवेयर अपग्रेड के साथ आएगा, जिससे यह Apple की ‘सबसे वैल्यू-फॉर-मनी’ पेशकश बन सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17e में 6.1-इंच का डिस्प्ले और एक सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है। साथ ही इसका डिजाइन iPhone 17 जैसा हो सकता है। यानी डिवाइस में डायनामिक आइलैंड देखने को मिल सकता है, जो मौजूदा iPhone 16e के बड़े नॉच डिजाइन से अलग होगा।

iPhone 17e के स्पेसिफिकेशन्स

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर नए मॉडल में Dynamic Island दिया जाता है, तो यह iPhone 16e की तुलना में सबसे बड़ा डिजाइन अपग्रेड होगा। माना जा रहा है कि इसके बाद iPhone सीरीज में नॉच का दौर पूरी तरह खत्म हो सकता है। फिलहाल उपलब्ध iPhone 16e में अभी भी iPhone 14 जैसा चौड़ा नॉच मौजूद है, जिसमें फेस ID सेंसर और फ्रंट कैमरा शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें