Get App

Smriti-Palash: शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुच्छल, उदास दिखे म्यूजिक कंपोजर

Smriti-Palash: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। स्मृति मंधाना के साथ से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:11 PM
Smriti-Palash: शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार नजर आए पलाश मुच्छल, उदास दिखे म्यूजिक कंपोजर
पलाश को उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पाट किया गया

Palash Muchhal: म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां चल रही थीं। दोनों की शादी के रस्में भी शुरू हो चुकी थीं लेकिन उसी दौरान स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी को टाल दिया गया है। वहीं अब हर कोई ये जानना चाह रहा है कि दोनों की शादी कब होगी। मंधाना के साथ शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। पलाश को उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर पलाश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल अपनी मां अमिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। कई रिपोर्टों में कहा गया कि पलाश एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे।

कब थी स्मृति और पलाश की शादी

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी और सभी तैयारियां भी पूरे जोश में चल रही थीं। लेकिन अचानक स्मृति मंधाना के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ गई, जिससे शादी से जुड़ी सारी रस्में रोकनी पड़ीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले दिन यह खबर भी आई कि पलाश की तबीयत खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें