Virat Kohli: ड्रेसिंग रूम जाते समय विराट ने किया गौतम गंभीर को इग्नोर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में विराट कोहली ने शानदार 52वां शतक जड़ा। वहीं सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
इस वीडियो में मैच के बाद विराट कोहली सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आ रहे हैं

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी है। 3 मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बना ली है। रांची में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। रांची के मैदान पर कोहली ने अपने करियर का 52वां शतक लगाया। पहले मैच में रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।

वहीं सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा कि विराट ने हेड कोच को इंग्नोर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मैच के बाद विराट कोहली सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम में जाते हुए नजर आ रहे हैं। सीढ़ियों पर चढ़ते समय कोहली अपने फोन में बिजी नजर आ रहे थे। कोच गौतम गंभीर उनके ठीक सामने खड़े थे। कोहली ड्रेसिंग रूम में जाते समय कोच को बिना देखें आगे बढ़ जाते हैं। वहीं उस समय गंभीर उनको देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ऐसा हो सकता है कि फोन में बिजी रहने की वजह से कोहली गौतम पर ध्यान नहीं दिए हो। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बीसीसीआई है चिंतित

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई वरिष्ठ खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के बीच कम होती बातचीत को लेकर चिंतित है। इसी मुद्दे को सुलझाने के लिए बोर्ड ने एक मीटिंग बुलाने की तैयारी की है, जो संभवतः बुधवार को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले आयोजित की जा सकती है।

रोहित-विराट से नहीं बनती गंभीर की?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय वनडे टीम के रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सीनियर खिलाड़ियों के बीच रिश्ते पूरी तरह सहज नहीं बताए जा रहे हैं। वहीं बीसीसीआई इस बात से भी नाखुश है कि गंभीर को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

कैसा था पहला मुकाबला

JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 349/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने ODI में अपना 52वां शतक पूरा किया। उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शानदार 135 रन बनाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।