MIC Electronics Shares: स्मॉलकैप कंपनी MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सोमवार को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से अधिक उछलकर 47.83 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। कंपनी ने बताया कि उसे विजयवाड़ा रेलवे डिविजन से IP-आधारित इंटीग्रेटेड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम (IPIS) लगाने का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद निवेशकों की खरीदारी बढ़ी और शेयरों में तेजी देखी गई।
