सरकार पीएसयू बैंकों के विलय का एक बड़ा प्लान तैयार कर रही है। इस प्लान से सरकारी बैंकों की संख्या 12 से घटकर सिर्फ 4 रह जाएगी। इस प्लान के अगले वित्त वर्ष में पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस प्लान के तहत छोटे पीएसयू बैंकों का विलय सरकार कुछ बड़े सरकारी बैंकों में करेगी। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि छोटे बैंकों का विलय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक केनरा बैंक-यूनियन बैंक के विलय से बनने वाले बैंक में होगा।
