Cess on tobacco products : सिगरेट कंपनियां आज बाजार के फोकस में हैं। दरअसल तम्बाकू,सिगरेट और पान मसाला पर टैक्स का बोझ बढ़ने वाला है। सरकार ने लोकसभा में 2 बिल पेश किए हैं जिसके बाद टैक्स की मार इन कंपनियों पर बढ़ने वाली है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि अमेंडमेंट बिल, 2025 के तहत सेंट्रल एक्साइज अमेंडमेंट बिल सिगरेट और सिगार पर टैक्स के लिए होगा। जबकि, हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी पान मसाला गुटखा पर सेस के लिए है। दरअसल GST में सेस खत्म होने के बाद सरकार की कोशिश है कि सिन गुड्स पर टैक्स कम ना हो।
