Get App

Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए कैसी रहेगी दूसरी छमाही, स्टॉक्स पर क्या होगा असर? जानिए एक्सपर्ट से

Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही मिलीजुली रही। अब दूसरी छमाही में क्या बड़े बदलाव आने वाले हैं? क्या अमेरिकी टैरिफ और चीनी डंपिंग कंपनियों को दबाए रखेंगे, या निर्यात का बूम इन स्टॉक्स को नई उड़ान देगा? जानिए एक्सपर्ट से।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 6:31 PM
Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए कैसी रहेगी दूसरी छमाही, स्टॉक्स पर क्या होगा असर? जानिए एक्सपर्ट से
देश के भीतर एग्रो-केमिकल की मांग कमजोर रही, जबकि विदेशी बाजारों में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर दिखा।

Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली दो तिमाही मिली जुली रहीं। IIFL के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) रंजीत सिरुमल्ला ( Ranjit Cirumalla) का कहना है कि इस सेक्टर के लिए दूसरी छमाही में हाल कमोबेश ऐसा ही रहेगा। घरेलू बाजार अभी भी कमजोर है, लेकिन एक्सपोर्ट ऑर्डर लगातार मजबूत बन रहे हैं।

देश में सुस्ती, विदेशों में बेहतर स्थिति

देश के भीतर एग्रो-केमिकल की मांग कमजोर रही, जबकि विदेशी बाजारों में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर दिखा। सिरुमल्ला के मुताबिक, पहली तिमाही में मानसून जल्दी शुरू हुआ और ज्यादा दिनों तक चला। इसकी वजह से किसानों ने शुरुआत में खूब खरीदारी की और कंपनियों की बिक्री तेजी से बढ़ गई।

लेकिन दूसरी तिमाही में बारिश बहुत ज्यादा हो गई, जिससे खेतों में काम रुक गया। दवाइयों और उर्वरकों की खपत कम हो गई। इससे कंपनियों की घरेलू बिक्री अचानक धीमी पड़ गई। इसलिए आधे साल के नतीजों में भारत में सुस्ती दिखी, जबकि एक्सपोर्ट मार्केट ने कुछ सहारा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें