Agrochemical stocks: एग्रोकेमिकल सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली दो तिमाही मिली जुली रहीं। IIFL के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) रंजीत सिरुमल्ला ( Ranjit Cirumalla) का कहना है कि इस सेक्टर के लिए दूसरी छमाही में हाल कमोबेश ऐसा ही रहेगा। घरेलू बाजार अभी भी कमजोर है, लेकिन एक्सपोर्ट ऑर्डर लगातार मजबूत बन रहे हैं।
