Get App

Grand Continent Hotels IPO: 20 मार्च को खुलेगा ₹74 करोड़ का पब्लिक इश्यू, किस भाव पर लगा सकेंगे पैसे

Grand Continent Hotels IPO के लिए इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है। कंपनी के 6 बड़े भारतीय शहरों में 19 होटल हैं, जिनमें कुल मिलाकर 900 कमरे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 5:43 PM
Grand Continent Hotels IPO: 20 मार्च को खुलेगा ₹74 करोड़ का पब्लिक इश्यू, किस भाव पर लगा सकेंगे पैसे
Grand Continent Hotels का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 31.53 करोड़ रुपये रहा।

Grand Continent Hotels IPO: होटल चेन ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का 74.46 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मार्च को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 107-113 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 है। इश्यू की क्लोजिंग 24 मार्च को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 25 मार्च को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 मार्च 2025 को हो सकती है। Grand Continent Hotels के IPO में 70.74 करोड़ रुपये के 62.60 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 3.72 करोड़ रुपये के 3.29 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर रमेश शिवा और विद्या रमेश हैं। ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स के पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO के लिए इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर एलेक्रिटी सिक्योरिटीज लिमिटेड है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को कुछ हद तक या पूरी तरह से चुकाने के लिए, देश में होटलों के विस्तार के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें