Grand Continent Hotels IPO: होटल चेन ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का 74.46 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मार्च को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 107-113 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 है। इश्यू की क्लोजिंग 24 मार्च को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 25 मार्च को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 मार्च 2025 को हो सकती है। Grand Continent Hotels के IPO में 70.74 करोड़ रुपये के 62.60 लाख नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 3.72 करोड़ रुपये के 3.29 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।