स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के IPO में 4 नवंबर से पैसे लगाने का मौका रहेगा। कंपनी 6632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेश के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है। IPO की ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में ग्रो के शेयर अपर प्राइस बैंड से 16.7 रुपये या 16.70% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। IPO में एंकर इनवेस्टर 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग 7 नवंबर को होगी।
