Hamps Bio IPO Subscription status: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के अंतिम दिन तक यह आईपीओ 1003.3 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। गुजरात स्थित इस कंपनी का 6.2 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था। यह अगस्त में Kizi Apparels के बाद सबसे छोटा आईपीओ था। इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Hamps Bio IPO का कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन
BSE सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि निवेशकों ने तीन दिनों में 122.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 12.2 लाख शेयरों का था, जिसके लिए 4.23 लाख आवेदन आए। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दांव लगाया है। उन्होंने अपने लिए तय हिस्से से 1342 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 772 गुना अधिक बोली लगाई।
हैम्प्स बायो 18 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों अलॉटमेंट करेगी। आईपीओ फंड का इस्तेमाल एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद, ब्रांड के बारे में अवेयरनेस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Hamps Bio IPO का लेटेस्ट GMP
ग्रे मार्केट में भी हैम्प्स बायो के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अनलिस्टेड मार्केट में आज यह इश्यू 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 106 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 107.84 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो जाएगा। हालांकि ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।
हैम्प्स बायो फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ फ्रीज ड्राइड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स बनाने के बिजनेस में है। यह 50 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म (जिसमें Amazon, Flipkart, Jio Mart आदि शामिल हैं) के ज़रिए प्रोडक्ट बेचती है। इसके अलावा, यह मुख्य रूप से 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फार्मा प्रोडक्ट बेचती है।