Hamps Bio IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, 1003 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Hamps Bio IPO Subscription status final day: BSE सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि निवेशकों ने तीन दिनों में 122.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 12.2 लाख शेयरों का था, जिसके लिए 4.23 लाख आवेदन आए। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दांव लगाया है

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
Hamps Bio IPO: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Hamps Bio IPO Subscription status: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के अंतिम दिन तक यह आईपीओ 1003.3 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। गुजरात स्थित इस कंपनी का 6.2 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था। यह अगस्त में Kizi Apparels के बाद सबसे छोटा आईपीओ था। इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Hamps Bio IPO का कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

BSE सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि निवेशकों ने तीन दिनों में 122.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 12.2 लाख शेयरों का था, जिसके लिए 4.23 लाख आवेदन आए। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दांव लगाया है। उन्होंने अपने लिए तय हिस्से से 1342 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 772 गुना अधिक बोली लगाई।


हैम्प्स बायो 18 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों अलॉटमेंट करेगी। आईपीओ फंड का इस्तेमाल एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद, ब्रांड के बारे में अवेयरनेस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Hamps Bio IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में भी हैम्प्स बायो के आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। अनलिस्टेड मार्केट में आज यह इश्यू 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 106 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 107.84 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो जाएगा। हालांकि ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Hamps Bio का बिजनेस

हैम्प्स बायो फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ-साथ फ्रीज ड्राइड और फ्रोजन प्रोडक्ट्स बनाने के बिजनेस में है। यह 50 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म (जिसमें Amazon, Flipkart, Jio Mart आदि शामिल हैं) के ज़रिए प्रोडक्ट बेचती है। इसके अलावा, यह मुख्य रूप से 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फार्मा प्रोडक्ट बेचती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।