HDB Financial IPO: हाल के दिनों का सबसे चर्चित आईपीओ HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO रहा। इसके लिए बीते शुक्रवार को बोली लगाने का अंतिम दिन था जिसे 17.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। जब इस IPO को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तब इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बहुत हाई था। हालांकि जैसे ही इश्यू खुला इसके GMP में गिरावट देखने को मिली। 17 जून को जहां इसका प्रीमियम ₹90 था वो अब सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद ₹57 पर आ गया है। यानी इसका GMP सिर्फ 7.70% रह गया है जो निवेशकों के लिए कमजोर लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल निवेशक बेसब्री से इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।