Crizac IPO: दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटीज को एडुकेशन एजेंट्स से जोड़ने वाली एडुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजाक के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 62 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था और अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹45 यानी 18.36% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE, NSE पर 4 जुलाई को एंट्री होगी।