Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया अगले हफ्ते देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने वाली है। यह IPO भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से, हुंडई मोटर के IPO का साइज 3.3 अरब डॉलर या करीब 27,856 करोड़ रुपये है। इसके मुकाबले LIC ने 2022 में 2.7 अरब डॉलर का आईपीओ लाया था, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।
