ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI Prudential Asset ने अपने मेगा IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस आईपीओ के लिए 17 इनवेस्टमेंट बैंकों की टीम तैयार की गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इस IPO का साइज इतना बड़ा होगा जो इससे पहले कभी ना आया हो। बता दें कि ICICI Prudential Asset एक जेवी है। इसमें आईसीआईसीआई बैंक की 51 फीसदी और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। यह साझेदारी 1998 में की गई थी।
