Ideal Technoplast IPO: आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह इश्यू पहले दिन अब तक 5.51 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 69.36 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 12.58 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 16.03 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 121 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।