Get App

Indian IPOs ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2024 में अब तक जुटाये 1.22 लाख करोड़ रुपये

IPO के जरिये 2024 में अब तक 1.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जुटाई गई है। ये रकम 2021 में 1.18 लाख करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड से ज्यादा है। इस रिकॉर्ड राशि का लगभग 70 प्रतिशत अगस्त के बाद से जुटाया गया है। इस बार अक्टूबर में लगभग 38,700 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं जो कि मासिक आधार पर एक रिकॉर्ड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 11:23 AM
Indian IPOs ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2024 में अब तक जुटाये 1.22 लाख करोड़ रुपये
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि कुल मिलाकर प्राइमरी इनवेस्टर्स का उत्साह सुस्त और कम है। स्विगी सब्सक्रिप्शन डिमांड पर इसका असर दिख सकता है जैसा कि हुंडई में देखा गया

Indian IPOs New Record: आईपीओ के जरिये बाजार से धन जुटाने में 2024 में एक नया माइलस्टोन हासिल किया गया है। आईपीओ के जरिये जुटाई गई कुल धनराशि 2024 में अब तक 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। ये राशि 2021 में स्थापित पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है। जबकि चालू कैलेंडर वर्ष में अभी भी दो महीने बचे हुए हैं। आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई कुल धनराशि 2024 में अब तक 1.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये राशि 2021 में 1.18 लाख करोड़ रुपये के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है। इस रिकॉर्ड राशि का लगभग 70 प्रतिशत अगस्त के बाद से जुटाया गया है।

जहां अगस्त में आईपीओ से कुल 17,109 करोड़ रुपये जुटाए गए, वहीं सितंबर में 11,058 करोड़ रुपये और अक्टूबर में लगभग 38,700 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं जो कि मासिक आधार पर एक रिकॉर्ड भी है। इससे पहले, नवंबर 2021 में 35,664 करोड़ रुपये का अधिकतम आईपीओ फंड जुटाने का रिकॉर्ड था।

नवंबर में इन 4 आईपीओ का रहेगा बाजार को इंतजार

वहीं नवंबर में अबकी बार चार प्रमुख आईपीओ आएंगे। नवंबर में स्विगी (Swiggy), सैगिलिटी इंडिया (Sagility India), एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings) और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के आईपीओ आयेंगे। इन आईपीओ के जरिये कुल 19,334 करोड़ रुपये का धन जुटाने का लक्ष्य है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें