Get App

Indo Farm Equipment IPO Subscription: पहले दिन ही 17.71 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

Indo Farm Equipment IPO Subscription day 1: इंडो फार्म इक्विपमेंट के ग्रे मार्केट प्रीमियम में आज उछाल देखने को मिला है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 95 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 310 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 7:59 PM
Indo Farm Equipment IPO Subscription: पहले दिन ही 17.71 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव
Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Indo Farm Equipment IPO: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू 17.71 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 15 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 84.70 लाख करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होनी है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Indo Farm Equipment IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 8.10 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 28.57 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 18.55 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें