Credit Cards

Innova Captab IPO: जबर्दस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन ही फुली सब्सक्राइब, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

अक्टूबर 2023 तक Innova Captab पर सुरक्षित उधारी 457.7 करोड़ रुपये की थी। वहीं इसकी सहायक कंपनी यूनीवेंटिस मेडिकेयर (यूएमएल) पर उधारी 175 करोड़ रुपये थी। IPO में नए शेयरों को जारी करके हुई कमाई में से कंपनी 168 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में, 72 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement

हिमाचल प्रदेश स्थित फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) 21 दिसंबर को खुल गया। इस IPO की धूम कुछ ऐसी रही कि पहले ही दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन इश्यू 1.40 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा। IPO के लिए प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी फिनिश्ड डोज फॉर्म्युलेशंस बनाती है। इसकी योजना पब्लिक इश्यू से 570 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में बोली लगाने का मौका 26 दिसंबर तक रहेगा।

इस इश्यू में 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 250 करोड़ रुपये का OFS (Offer for Sale) है। कंपनी के प्रमोटर मनोज कुमार लोहारीवाला और उनके भाई विनय कुमार लोहारीवाला OFS में 19.53 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। प्रमोटर्स के अलावा पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से एक जियान प्रकाश अग्रवाल, ओएफएस में 16.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

कितना हिस्सा रखा है रिजर्व


इनोवा कैपटैब के IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए और शेष 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। निवेशक मिनिमम 33 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। IPO के लिए ICICI Securities और JM Financial बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ग्रे मार्केट में इनोवा कैपटैब के शेयर 22.32% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

LIC को 25% मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर मिली छूट, नियम पालन के लिए अब रहेगा इतना वक्त

Innova Captab भारतीय फार्मा कंपनियों को CDMO सर्विसेज और प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। CDMO यानि कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन। CDMO, न केवल ड्रग सब्सटेंस की आउटसोर्स मैन्युफैक्चरिंग को संभालते हैं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग से पहले होने वाले सभी इनोवेशन और विकास कार्यों को भी देखते हैं। इनोवा कैपटैब CDMO बिजनेस के अलावा जेनेरिक्स के बिजनेस में भी है।

सब्सक्राइब करें या नहीं? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ब्रोकरेज चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग का मानना है कि इस आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए। हायर प्राइस बैंड पर, Innova Captab, 25.4x के P/E मल्टीपल की मांग कर रही है, जो कि इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों के 21.9x के एवरेज से थोड़ा ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट्स के मुताबिक, “शेरोन एसेट्स के अधिग्रहण से Innova Captab को अपने निर्यात परिचालन का विस्तार करने में मदद मिलेगी, लेकिन सफल इंटीग्रेशन महत्वपूर्ण होगा। मैनेजमेंट ने एसेट में लगभग 4-5 गुना वृद्धि का संकेत दिया है, हालांकि यह वृद्धि धीरे-धीरे होगा। मीडियम टर्म ग्रोथ और अनुकूल मांग वाली वैल्यूएशन को ध्यान में रखते हुए, हम इश्यू के लिए 'सब्सक्राइब' रेटिंग देते हैं।'

ब्रोकरेज रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि शेरोन बायो मेडिसिन में अंतर्राष्ट्रीय जेनेरिक्स ग्रोथ और नए प्लांट से टैक्सेशन बेनिफिट्स से अगले कुछ वर्षों में आय में वृद्धि होगी। इसलिए इश्यू के लिए 'सब्सक्राइब' की सलाह है।

ब्रोकरेज आनंद राठी के एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'अपर प्राइस बैंड पर इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 3,307.4 करोड़ रुपये है। हमारा मानना है कि कंपनी की वैल्यूएशन काफी ठीक है और हम आईपीओ को 'सब्सक्राइब लॉन्ग टर्म' रेटिंग देते हैं।

Multibagger: 5 साल में 5,000% रिटर्न, इस NBFC शेयर ने भर दी निवेशकों की झोली, अब किए 2-2 ऐलान

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।