Innovision IPO: मैनपावर और टोल प्लाजा मैनेजमेंट सर्विसेज देने वाली इनोविजन ने IPO के लिए एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। SEBI ने कंपनी के पिछले ड्राफ्ट पेपर लौटा दिए थे। 13 दिसंबर को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, IPO में 255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर रणदीप हुंदल और उदय पाल सिंह की ओर से 17.71 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।
