Leela Plan: लग्जरी होटल चेन लीला 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। आईपीओ के अलावा कंपनी एक और बड़ा कदम उठा रही है और अब यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है। इसके अलावा यह सर्विस्ड अपार्टमेंट सेगमेंट में भी प्रवेश की योजना बना रही है। यह खुलासा कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट से हुआ है। आईपीओ की बात करें तो कनाडा के निवेश फर्म ब्रुकफील्ड के निवेश वाली लीला ने पिछले हफ्ते आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल किया था जिसके तहत 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयर प्रमोटर ब्रुकफील्ड ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचेगी। ब्रुकफील्ड के निवेश वाली यह दूसरी कंपनी होगी, जिसका आईपीओ आ रहा है।
