Get App

IPO ला रही लग्जरी होटल चेन लीला का बिग प्लान, वाइल्डलाइफ और स्प्रिचुअल टूरिज्म सेगमेंट में मारेगी एंट्री

Leela Plan: कनाडा की इनवेस्टमेंट फर्म ब्रुकफील्ड ने अक्टूबर 2019 में लीला होटल्स को खरीद लिया था। पांच वर्षों में लीला का काफी विस्तार करने के बाद अब यह अपनी कुछ हिस्सेदारी हल्की करेगी। इसके अलावा लीला नए शेयरों को जारी कर पैसे भी जुटाएगी। इसे लेकर आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल हो चुका है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 1:43 PM
IPO ला रही लग्जरी होटल चेन लीला का बिग प्लान, वाइल्डलाइफ और स्प्रिचुअल टूरिज्म सेगमेंट में मारेगी एंट्री
Leela Plan: लग्जरी होटल चेन लीला 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। आईपीओ के अलावा कंपनी एक और बड़ा कदम उठा रही है और अब यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है।

Leela Plan: लग्जरी होटल चेन लीला 5 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसका ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास फाइल हो चुका है। आईपीओ के अलावा कंपनी एक और बड़ा कदम उठा रही है और अब यह वाइल्डलाइफ टूरिज्म और आध्यात्मिक और धरोहर पर्यटन में एंट्री मारने की कोशिश में है। इसके अलावा यह सर्विस्ड अपार्टमेंट सेगमेंट में भी प्रवेश की योजना बना रही है। यह खुलासा कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट से हुआ है। आईपीओ की बात करें तो कनाडा के निवेश फर्म ब्रुकफील्ड के निवेश वाली लीला ने पिछले हफ्ते आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल किया था जिसके तहत 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयर प्रमोटर ब्रुकफील्ड ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचेगी। ब्रुकफील्ड के निवेश वाली यह दूसरी कंपनी होगी, जिसका आईपीओ आ रहा है।

क्या है लीला की योजना

लीला के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-2030 तक आध्यात्मिक पर्यटन सालाना 16 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। कनेक्टिविटी बढ़ने, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होने और सरकार का आध्यात्मिक पर्यटन के और स्थान डेवलप करने और तिरुपति-अयोध्या जैसे आध्यात्मिक केंद्रों से इसे सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी की योजना मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक सर्विस्ड अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के जरिए सर्विस्ड अपार्टमेंट्स सेगमेंट में प्रवेश की है।

10 शहरों में हैं Leela के होटल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें