इंडिया आईपीओ की संख्या के लिहाज से दुनिया में पहले पायदान पर पहुंच गया है। इंडिया में 337 आईपीओ (एसएमई सहित) आए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 183 रही। यूरोप के मुकाबले इंडिया में ढाई गुना ज्यादा आईपीओ आए। 'ईवाय ग्लोबल आईपीओ ट्रेंड्स 2024' की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। यह रिपोर्ट इस हफ्ते की शुरुआत में आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज इकोनॉमिक ग्रोथ और इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी की बदौलत इंडिया बदलती आर्थिक और जियोपॉलिटिकल स्थितियों का फायदा उठाने के मामले में आगे रहा है।