Get App

Mobikwik IPO: आधे से अधिक घट गया आईपीओ का साइज, SEBI के पास फिर से ड्राफ्ट जमा

Mobikwik IPO: पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबीक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems) ने आईपीओ का साइज घटा दिया है। नए आईपीओ साइज के हिसाब से कंपनी ने फिर से बाजार नियामक सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का होगा यानी कि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेंगे।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 2:55 PM
Mobikwik IPO: आधे से अधिक घट गया आईपीओ का साइज, SEBI के पास फिर से ड्राफ्ट जमा
Mobikwik को बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने मिलकर शुरू किया था। कंपनी का लक्ष्य तकनीक के इस्तेमाल से दूर-दराज के इलाकों तक वित्तीय सर्विसेज की पहुंच सुनिश्चित करना है।

Mobikwik IPO: पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबीक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems) ने आईपीओ का साइज घटा दिया है। नए आईपीओ साइज के हिसाब से कंपनी ने फिर से बाजार नियामक सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिया है। नए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक मोबीक्विक का आईपीओ 700 करोड़ रुपये का हो सकता है। पहले इसने 1900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए करीब ढाई साल पहले जुलाई 2021 में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था।

Mobikwik IPO की डिटेल्स

मोबीक्विक के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी करने की योजना है यानी कि मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेंगे। हालांकि कंपनी लीड मैनेजर्स की सलाह पर आईपीओ से पहले 140 करोड़ रुपये के शेयरों का प्लेसमेंट रख सकती है जिससे आईपीओ का इश्यू साइज घट सकता है। अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो आईपीओ का 135 करोड़ रुपये फाइनेंशियल सर्विसेज की ग्रोथ, 135 करोड़ डेटा और टेक्नोलॉजी इनवेस्टमेंट, 70.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पेमेंट डिवाइसेज के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और बाकी रुपये का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें