Get App

IPOs This Week: 21 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 3 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPO: पिछले सप्ताह Hyundai Motor India का 27,870.16 करोड़ रुपये का मेगा IPO दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। कंपनी 22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। नए सप्ताह के बड़े IPO में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया, वारी एनर्जीज, गोदावरी बायोरिफाइनरीज शामिल हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2024 पर 4:20 PM
IPOs This Week: 21 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 9 नए IPO, 3 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
Waaree Energies और Deepak Builders & Engineers India IPO 21 अक्टूबर को खुलने जा रहे हैं।

IPOs This Week: 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 9 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से ओपन एक IPO में नए सप्ताह में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो नए सप्ताह में 3 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे। इन कंपनियों हुंडई मोटर इंडिया भी शामिल है। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

Premium Plast IPO: 26.20 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 28 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 46-49 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।

Deepak Builders & Engineers India IPO: यह इश्यू 21 अक्टूबर को खुलकर 23 अक्टूबर को बंद होगा। साइज 260.04 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 192-203 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 73 शेयर है। शेयर BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें